Saturday, May 9, 2009

बढ़ा मतदान का ग्राफ, 67 फीसदी voting

हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर कुल 67.94 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया। राज्य में पुरुष मतदान 69.42 प्रतिशत व महिला मतदान 66.17 प्रतिशत रहा। चुनाव आयोग द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार कुरुक्षेत्र संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में राज्य में सर्वाधिक मतदान रिकार्ड किया गया। यहां 75.29 प्रतिशत वोटरों ने बृहस्पतिवार को अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सिरसा और भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय निर्वाचन क्षेत्र मतदान के मामले में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे जहां क्रमश: 75.01 प्रतिशत और 72.53 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।

कुरुक्षेत्र सीट : इस संसदीय क्षेत्र में हबृहस्पतिवार को हुए मतदान में 75.29 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 75.90 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं और 74.56 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। संसदीय क्षेत्र के रादौर, लाड़वा और शाहबाद विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत क्रमश: 78.62 प्रतिशत, 79.76 प्रतिशत और 77.65 प्रतिशत रहा। थानेसर विधानसभा क्षेत्र में 72.39 प्रतिशत, पिहोवा में 74.92 प्रतिशत, गुहला में 75.09 प्रतिशत, कलायत में 73.57 प्रतिशत, कैथल में 73.37 प्रतिशत और पूंडरी में 72.57 प्रतिशत मतदान हुआ।

सिरसा सीट : सिरसा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कुल 13,07,537 मतदाता है और इनमें 9,80,791 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 5,53,046 पुरुष मतदाता और 4,47,745 महिला मतदाता शामिल हैं। संसदीय क्षेत्र के तहत नरवाना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 73.83 प्रतिशत, टोहाना विधानसभा क्षेत्र में 74.22 प्रतिशत, फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र में 68.17 प्रतिशत, रतिया विधानसभा क्षेत्र में 73.43 प्रतिशत, कालांवाली विधानसभा क्षेत्र में 78.34 प्रतिशत, डबवाली विधानसभा क्षेत्र में 80.10 प्रतिशत, रानियां विधानसभा क्षेत्र में 80.11 प्रतिशत, सिरसा विधानसभा क्षेत्र में 70.76 प्रतिशत और ऐलनाबाद विस क्षेत्र में 78.21 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया।

भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट : इस संसदीय क्षेत्र में कुल 11,91,383 मतदाताओं में से 8,64,144 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 4,60,468 पुरुष एवं 4,03,676 महिला मतदाता हैं। निर्वाचन क्षेत्र में कुल 72.53 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया। इस संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लोहारू, बाढ़ड़ा और दादरी निर्वाचन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता मतदान क्रमश: 79.43 प्रतिशत, 77.72 प्रतिशत तथा 70.81 प्रतिशत रहा। भिवानी विस क्षेत्र में मतदान 68.84 प्रतिशत, तोशाम में 76.67 प्रतिशत, अटेली में 70.38 प्रतिशत, महेंद्रगढ़ में 71.07 प्रतिशत, नारनौल में 71.45 प्रतिशत और नांगल चौधरी में 66.65 प्रतिशत रहा।

हिसार सीट : इस क्षेत्र में कुल 11,88,065 मतदाताओं में से 8,28,246 मतदाताओं ने वोट डाले। इनमें 4,57,928 पुरुष एवं 3,70,318 महिला मतदाता शामिल हैं। निर्वाचन क्षेत्र में पुरुष मतदान 70।55 प्रतिशत और महिला मतदाता 68.71 प्रतिशत का रिकार्ड किया गया। कुल मतदान 69.71 प्रतिशत दर्ज किया गया। संसदीय क्षेत्र के उचाना कलां, आदमपुर और उकलाना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान क्रमश: 69.43 प्रतिशत, 75.31 प्रतिशत और 73.38 प्रतिशत रहा। इसी तरह, नारनौद विधानसभा क्षेत्र में 68.94 प्रतिशत, हांसी विधानसभा क्षेत्र में 68.97 प्रतिशत, बरवाला विधानसभा क्षेत्र में 70.75 प्रतिशत, हिसार विधानसभा क्षेत्र में 61.36 प्रतिशत, नलवा विधानसभा क्षेत्र में 71.56 प्रतिशत और बावानी खेड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 66.51 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

सोनीपत सीट : इस संसदीय क्षेत्र में कुल 10,92,972 मतदाता हैं। इनमें से 7,12,035 मतदाताओं ने अपने वोट डाले। मताधिकार का प्रयोग करनेवालों में 4,04,251 पुरुष एवं 3,07,784 महिला शामिल हैं। इस संसदीय क्षेत्र में कुल मतदान 65।15 प्रतिशत हुआ। सोनीपत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के गन्नौर, राई तथा खरखौदा विधानसभा क्षेत्रों में क्रमश: 69.18 प्रतिशत, 63.08 प्रतिशत तथा 63.76 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी प्रकार, सोनीपत में 61.91, गोहाना में 66.02 प्रतिशत, बारौदा में 65.38 प्रतिशत, जुलाना में 64.29 प्रतिशत, सफीदों में 69.52 प्रतिशत और जींद में 62.22 प्रतिशत मतदान हुआ।

गुड़गांव सीट : इस संसदीय क्षेत्र में कुल 12,32,224 मतदाता हैं। 7,53,092 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिनमें 4,18,233 पुरुष एवं 3,34,859 महिला मतदाता हैं। निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदान 61।12 प्रतिशत हुआ। संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के तहत बावल, रेवाड़ी तथा पटौदी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान क्रमश: 65.92 प्रतिशत, 62.74 प्रतिशत तथा 66.36 प्रतिशत रहा। बड़शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान 57.36 प्रतिशत, गुड़गांव में 51.79 प्रतिशत, सोहना में 66.15 प्रतिशत, नूंह में 64.90 प्रतिशत, फिरोजपुर-झिरका में 59.75 प्रतिशत और पुन्हाना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 60.29 प्रतिशत दर्ज किया गया।

फरीदाबाद सीट : इस क्षेत्र में कुल 6,24,921 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें 3,68,584 पुरुष मतदाता एवं 2,56,337 महिला मतदाता शामिल हैं। कुल मतदान का प्रतिशत 56।81 रहा। फरीदाबाद संसदीय क्षेत्र के तहत हथीन, होडल और पलवल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान क्रमश: 60.89 प्रतिशत, 60.58 प्रतिशत और 52.62 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार, पृथला में यह 61.70 प्रतिशत, फरीदाबाद एनआईटी में 52.43 प्रतिशत, बढ़खल में 53.62 प्रतिशत, बल्लभगढ़ में 49.52 प्रतिशत, फरीदाबाद में 56.61 प्रतिशत और तिगांव में 56.09 प्रतिशत मतदान हुआ।

करनाल सीट : इस संसदीय क्षेत्र में कुल मतदान 66।86 प्रतिशत दर्ज किया गया। कुल 8,10,850 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिनमें 4,60,404 पुरुष एवं 3,50,446 महिला शामिल हैं। संसदीय क्षेत्र के तहत नीलोखेड़ी, इंद्री एवं करनाल विधानसभा क्षेत्रों में मतदान क्रमश: 70.79 प्रतिशत, 72.04 प्रतिशत एवं 61.39 प्रतिशत हुआ। असंध में 67.37 प्रतिशत, घरौंडा में 68.68 प्रतिशत, पानीपत शहरी में 66.18 प्रतिशत, इसराना में 69.77 प्रतिशत और समालखा में 64.85 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया।

अंबाला सीट : संसदीय क्षेत्र में कुल 12,56,674 मतदाताओं में से 8,66,461 ने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 4,81,015 पुरुष और 3,85,446 महिला शामिल हैं। निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदान 68।95 प्रतिशत दर्ज किया गया। संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के कालका, पंचकूला एवं नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्रों में क्रमश: 61.98 प्रतिशत, 57.71 प्रतिशत और 75.33 प्रतिशत मतदान हुआ। अंबाला कैंट विस क्षेत्र में 61.53 प्रतिशत, अंबाला सिटी में 65.56 प्रतिशत, मुलाना में 74.62 प्रतिशत, सढौरा में 78.96 प्रतिशत, जगाधरी में 76.26 प्रतिशत और यमुनानगर विस क्षेत्र में 66.32 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया।

रोहतक सीट : संसदीय क्षेत्र में कुल 12,54,272 मतदाताओं में से 8,35,538 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिनमें से 4,68,014 पुरुष मतदाता और 3,67,524 महिला मतदाता हैं। निर्वाचन क्षेत्र में मतदान 66.62 प्रतिशत दर्ज हुआ। इस संसदीय क्षेत्र के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में महम, गढ़ी सांपला-किलोई और रोहतक में क्रमश: 69.57 प्रतिशत, 70.58 प्रतिशत, 65.34 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया। इसी प्रकार कलानौर में 68.83 प्रतिशत, बहादुरगढ़ में 62.85 प्रतिशत, बादली में 65.25 प्रतिशत, झज्जर में 63.68 प्रतिशत, बेरी में 66.53 प्रतिशत और कोसली में 65.80 प्रतिशत मतदाता मतदान रिकार्ड किया गया।

No comments: