Monday, April 13, 2009
कुर्सी के लिए कुश्ती फेडरेशन में कुश्ती
कुर्सी की लड़ाई को लेकर भारतीय कुश्ती फेडरेशन में कुश्ती शुरू हो गई है। फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष एमएस मलिक ने फेडरेशन के चुनाव नए सिरे से करवाने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। याचिका में मलिक ने गत 22 अप्रैल वर्ष 2007 को फेडरेशन के हुए चुनाव को असंवैधानिक बताते हुए कहा है कि उनके कार्यकाल के दौरान 24 दिसंबर वर्ष 2001 में फेडरेशन के संविधान में संशोधन किया गया था। याचिका में उन्होंने लिखा है कि दो वर्ष पूर्व हुए चुनाव संशोधन से पहले के संविधान के तहत आयोजित करवाए गए हैं। याचिका में इसका जिक्र किया गया है कि चुनाव करवाने वाले समांतर गुट ने दिल्ली एमेच्योर कुश्ती एसोसिएशन के जरिये उनके फेडरेशन के संविधान में करवाए गए संशोधन को अदालत में चुनौती भी दी गई थी, जिसे गत वर्ष 12 फरवरी को खारिज कर दिया गया। मलिक द्वारा दायर याचिका के आधार पर अदालत ने वर्तमान कार्यकारिणी को फेडरेशन के रिकार्ड को ध्वस्त करने पर रोक लगाते हुए 24 अप्रैल तक के लिए जवाब दायर करने का नोटिस जारी कर दिया है।
Labels:
Politics in sports,
sports,
Wrestling
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment