Sunday, February 15, 2009

न्याय के लिए संघर्ष कर रहे पिता ने की खुदकुशी

दुष्कर्म के बाद पुत्री की हत्या के मामले में न्याय की लड़ाई लड़ रहे लाचार पिता ने दबंगों की प्रताड़ना से तंग आकर बृहस्पतिवार रात खुदकुशी कर ली। पुलिस को उससे सुसाइड नोट भी मिला है। इसके बाद 11 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वाकये के मुताबिक भिवानी के गांव चांगरोड़ में बृहस्पतिवार रात दबंगों ने रतिराम के मकान पर हमला बोल दिया और उसकी पत्नी रामकला देवी के साथ मारपीट की। झगड़ा बढ़ता देख रतिराम अपनी पत्नी को लेकर घर के अंदर चला गया तो हमलावरों ने घर पर पथराव शुरू कर दिया। दबंग तो बाद में चले गए लेकिन उनकी धमकियों से दहशत में आए रतिराम ने देर रात्रि फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इससे पूर्व उसने एक पन्ने का सुसाइड नोट भी लिख दिया। शुक्रवार सुबह रतिराम की पत्नी रामकला देवी ने पुलिस को बताया कि पिछले वर्ष 4 सितंबर को उसकी 15 वर्षीय पुत्री की लाश गांव की मुख्य सड़क पर मिली थी। उस समय रतिराम ने एक पुलिस कर्मी, गांव की ही एक महिला व दो युवकों के खिलाफ बेटी के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने का आरोप लगाया था। मामले में एक पुलिसकर्मी के शामिल होने के कारण पुलिस ने इसे सड़क हादसा बताकर मामला दबा दिया था। लेकिन रतिराम ने हार नहीं मानी और कोर्ट के इस्तगासा दायर कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। न्यायालय ने चारों आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म व हत्या का मामला दर्ज करने का आदेश दिया था। पुलिस ने इस संबंध में 24 जनवरी को मामला दर्ज कर लिया था लेकिन अब तक किसी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की थी। रामकला देवी ने बताया कि आरोपी उन पर लगातार समझौते का दबाव बना रहे थे। गांव का ही एक आपराधिक प्रवृति का युवक बार-बार उनसे झगड़ा कर रहा था। इस कारण वे लोग लगभग ढाई माह से किसी रिश्तेदार के यहां रह रहे थे। घटना के मात्र पांच दिन पूर्व ही वे गांव में वापस आए थे। तीन दिन पूर्व उन पर दबाव बनाने के लिए मारपीट भी की गई थी। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। रामकला ने बताया कि इस पर बौखलाए दबंगों ने रात्रि में उन पर हमला कर दिया। इस कारण उसके पति रतिराम को आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा। पुलिस व एफएसएल टीम ने मौके का मुआयना कर घटना का जायजा लिया तथा सुसाइड नोट अपने कब्जे में कर लिया। शव का पोस्टमार्टम दादरी के सरकारी अस्पताल में चिकित्सकों ने बोर्ड ने किया। पुलिस ने इस संबंध में एक महिला सहित 11 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
लीपा पोती में जुटी पुलिस
दादरी के उपपुलिस अधीक्षक रामकिशन शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले को काफी गंभीरता से ले रही है। आत्महत्या का संबंध उसकी लड़की की मौत से नहीं है। रतिराम ने अपने सुसाइड नोट में भी गांव के ही कुछ लोगों पर डराने, धमकाने के आरोप लगाए हैं।

No comments: