मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि देश व प्रदेश में जन कल्याण व सामाजिक विकास के कार्य ठीक उसी तरह चल रहे हैं जैसे हमारे संविधान निर्माताओं ने तानाबाना बुना था। गणतंत्र दिवस पर हमें देश प्रदेश व समाज के प्रति अपने फर्ज को लेकर गंभीरता से मंथन करने की जरूरत है। खुशियां मनाने के साथ साथ आत्म विश्लेषण करें ताकि देश में आतंकी संगठन जड़ न जमा पाए व दहेज हत्या, कन्या भ्रूण हत्या, निरक्षरता, नशाखोरी जैसी सामाजिक कुरीतियां जड़ से मिट जाएं। मुख्यमंत्री सोमवार को गुड़गांव के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह में संबोधित कर रहे थे।
राष्ट्रीय ध्वज फहराने व भव्य परेड की सलामी लेने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी से लेकर नेहरू, बोस, पटेल व अंबेडकर जैसे महापुरुषों ने देश के लिए जो बलिदान दिया है वह अनुकरणीय है। सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों व आश्रितों की पेंशन को बढ़ाने के साथ साथ किसानों के ऋण माफ किए गए। बिजली के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि 2012 तक हरियाणा बिजली उत्पादन के क्षेत्र में अग्रिम पंक्ति में होगा। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने जोन हाल स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
No comments:
Post a Comment