हरियाणा में जल्द ही सरकार द्वारा सात हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती की जाएगी। Rohtak में मीडिया कर्मियों से बातचीत में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की वेतन विसंगतियां दूर करने के लिए राज्य सरकार ने एक कमेटी का गठन कर रखा है। उन्होंने कहा कि आज विपक्ष के जो लोग आधारहीन मुद्दों को लेकर सरकार की आलोचना कर रहे हैं, उनके शासनकाल में प्रदेश का बजट 18 सौ करोड़ से अधिक नहीं था लेकिन, वर्तमान राज्य सरकार ने हरियाणा प्रदेश को विकास की बुलंदियों पर ले जाने के लिए इस बार प्रदेश का बजट 10 हजार करोड़ रुपए के लगभग रखा है। उन्होंने कहा कि रोहतक में आज उन्होंने जिस एग्रोमाल का शिलान्यास किया है उसका निर्माण कार्य भी इसी वर्ष के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के लाभ के दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा रोहतक के अलावा पंचकूला, पानीपत व करनाल में भी एग्रोमॉल बनाए जा रहे हैं और प्रत्येक निर्माण पर 50 से 80 लाख रुपये तक की लागत आएगी। उन्होंने कहा कि एग्रोमॉल में किसान व उपभोक्ताओं को एक ही छत के नीचे सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध होगी।
बिजली सुधार पर खर्च होंगे 250 करोड़
बिजली प्रसारण एवं वितरण व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने एक महत्वाकांक्षी योजना तैयार की है, जिसके अंतर्गत जिले में एक 400 केवी सब स्टेशन, दो 220 केवी सब स्टेशन, एक 132 केवी सब स्टेशन और पांच 33 केवी सब स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। बिजली प्रणाली को सुदृढ़ करने पर लगभग 250 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पुराना बिजली घर में उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा लगभग अढ़ाई करोड़ रुपये से निर्मित किए जाने वाले 33 केवी सब स्टेशन की आधारशिला रखने के उपरांत मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हु्ड्डा ने यह जानकारी दी।
No comments:
Post a Comment