अनजान लड़कों के मांगने पर उसने सिगरेट सुलगाने के लिए माचिस निकालकर पकड़ा दी। यह ध्यान नहीं दिया कि माचिस के साथ जेब से निकले रुपये देखकर माचिस मांगने वालों की नियत बिगड़ चुकी है। इस छोटी सी भूल की कीमत कर्मबीर को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए दो कातिलों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने 24 दिसंबर को जुलाना वासी टैक्सी चालक कर्मबीर की हत्या के मामले का पटाक्षेप कर दिया है। हत्या के आरोप में गांव गढ़ी बोहर के रहने वाले अमित व संदीप को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया है कि उन्होंने रुपये के लालच में उसे चाकुओं से गोदकर मौत दी थी। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में अमित व संदीप ने बताया है कि वे दोनों दोस्त है। उस रोज उन्होंने शराब पी हुई थी। बाद में वे खाने के लिए बाबा मस्तनाथ मंदिर के सामने बने होटल पर चले गये। वहां जुलाना का रहने वाला कर्मबीर भी खाना खा रहा था। उन्होंने कर्मबीर से सिगरेट जलाने के लिए माचिस मांगी। उसने माचिस निकाली तो साथ में जेब से रुपये भी निकल आये। अमित व संदीप की नजर रुपये पर गई और उनका दिमाग ठनका। सिगरेट के कश लगाते हुए दोनों ने गुटरगूं की और महज दो मिनट में ऐसी खतरनाक योजना का खाका खींच डाला, जिसका कर्मबीर को रति भर भी अंदाजा न हुआ। कर्मबीर उठकर चलने लगा तो अमित व संदीप ने लिफ्ट की रिक्वेस्ट की। उनके नापाक इरादों से अनजान कर्मबीर ने दोनों को जीप में बिठा लिया। जीप गांव खेड़ी साध के खेतों के पास से गुजर रही थी तो दोनों ने पेशाब के बहाने उसे रुकवा लिया और कर्मबीर पर चाकुओं से हमला बोल उसका काम-तमाम कर रुपये लूट लिए। लाश को खेतों में फेंककर वे दोनों मौके से फरार हो गये।
No comments:
Post a Comment