अब ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजूकी रोहतक में प्रोजेक्ट लगाने को तैयार है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गृह जिले रोहतक में मारुति सुजूकी यहां करीब एक हजार करोड़ रुपए का निवेश करने जा रही है। कंपनी के जापान मुख्यालय ने रोहतक में प्रोजेक्ट लगाने को मंजूरी दे दी है।
राज्य औद्योगिक व आधारभूत संरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) रोहतक आईएमटी के फेज दो में कंपनी को करीब 600 एकड़ जमीन देगा। प्रोजेक्ट से जुड़े ज्यादातर मुद्दों पर दोनों पक्षों में सहमति बन चुकी है जबकि कुछ मुददों पर एचएसआईआईडीसी और कंपनी के अफसरों में बातचीत चल रही है। उम्मीद है कि परियोजना का काम जून से शुरू हो जाएगा।
क्या होगा परियोजना में :
मारुति सुजूकी अपनी गाड़ियों को हर तरह के माहौल में परखने के लिए यहां ड्राइविंग टेस्टिंग सेंटर बनाएगा। गाड़ियों के लिए जरूरी रिसर्च और डिजाइनिंग (आरएंडडी) का काम भी यहां होगा। इस परियोजना से करीब एक हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
No comments:
Post a Comment