Friday, January 23, 2009

PGI Emergency में आग

पीजीआई रोहतक के इमरजेंसी विभाग में बृहस्पतिवार को शार्ट सर्किट के कारण लगी आग के कारण अफरा-तफरी मच गई। इससे पीजीआई की बदहाली का एक और नमूना पेश किया है। आग के चलते कई मरीजों को जान बचाकर भागना पड़ा। गार्ड्स ने आई सी यू के दरवाजे को तोड़कर मरीजों की जान बचाई।
बृहस्पतिवार प्रात: साढ़े पांच बजे इमरजेंसी विभाग के आईसीयू के प्रवेश द्वार के साथ लगे इलेक्टि्रक डैश बोर्ड में अचानक शार्ट सर्किट हुआ है और वहां तेज आग लग गई। शार्ट सर्किट के कारण हुए तेज धमाके को सुनकर जब वहां ड्यूटी कर रहे गार्ड धमाके कारण जानने पहुंचे तो वहां तेज आग भड़क रही थी। देखते ही देखते आग सिलिंग को पकड़ गई। आईसीयू के पीछे वाले दरवाजे को तोड़कर वहां के रोगियों को बाहर निकालने की व्यवस्था की गई। इसके बाद गार्डो ने आग बुझाने का काम शुरू किया। इससे पहले की दमकल विभाग का बचाव दल वहां पहुंचकर अपनी कार्रवाई शुरू करता आग पर काबू पाकर संस्थान को आगजनी से होने वाले बड़े नुकसान से बचा लिया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद संस्थान कुलपति डॉ. एसएस सांगवान, डीन डॉ. वीके जैन, एसएस डॉ. चांद सिंह ढुल व अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचे तथा स्थिति का जायजा लिया।

No comments: