Monday, January 19, 2009
यूजीसी की टीम तय करेगी देवीलाल विवि का भविष्य
Sirsa : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की टीम चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा का भविष्य तय करेगी। दो दिन के अपने दौरे में टीम के सदस्य विवि में विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई जा रही शिक्षा प्रणाली का जायजा लेगी। इस दौरान तैयार रिपोर्ट के आधार पर विश्वविद्यालय को अनुदान आयोग की धारा 12-बी में शामिल करने अथवा नहीं करने का फैसला लिया जाएगा। विश्वविद्यालय के कुलपति डा. केसी भारद्वाज ने दावा किया कि अनुदान आयोग की सात सदस्यीय टीम के निरीक्षण कार्य की तमाम तैयारी कर ली गई है। कुलपति ने पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की कंप्यूटर लैब तथा निर्माणधीन मीडिया सेंटर का जायजा लेने के उपरांत विश्वविद्यालय के पुस्तकालय का निरीक्षण किया। कुलपति के अनुसार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की टीम के सामने विभिन्न विभागों की उपलब्धियों का कंप्यूटरीकृत ब्योरा प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में निर्माणाधीन विभिन्न भवनों में एक शैक्षणिक भवन, पुस्तकालय, प्रशासनिक भवन व बहुउद्देशीय हॉल शामिल है। विश्वविद्यालय में वाटर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग का सामुदायिक रेडियो स्टेशन जल्दी शुरू हो जाएगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment