Monday, January 5, 2009

sonipat में इमारत गिरी, दो मरे

सोनीपत में रविवार रात एक निर्माणाधीन इमारत ढहने से दो मजदूरों की मौत हो गई। हादसे में छः अन्य मजदूर भी घायल हो गए। एक घायल को गंभीर हालत में पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। एक मजदूर की मौत रविवार रातहो गई, जबकि एक अन्य ने सोमवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
सोनीपत के सेक्टर १५ में बीएसएनएल की नई बिल्डिंग का निर्माण चल रहा था। रविवार रात करीब नौ बजे लेंटर का काम पूरा हुआ था कि तीसरी मंजिल पर छज्जे की शटरिंग गिर गई। इससे आठ मजदूर मलबे में दब गए। लेंटर गिरते ही वहां हाहाकार मच गया। लोग अपने स्तर पर फंसे मजदूरों को निकालने में जुट गए। कुछ ही देर में पुलिस अधिकारी और फायर ब्रिगेड कर्मचारी भी तत्काल पहुंच गए। मलबे से मुल्ला नाम के एक मजदूर की लाश निकाली गई। छः अन्य को सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया। हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने दो मजदूरों को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया।

No comments: