नेशनल जूडो खिलाड़ी के अपहरण और यौन शोषण मामले से क्रिकेटर युवराज के पूर्व कोच सुखविंदर बावा समेत चार लोगों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया है। इस मामले में एक पुलिसकर्मी समेत चार अन्य के बारे में फ़ैसला बाद में होगा। उन्होंने अभी आत्मसमर्पण नहीं किया है।
२० जुलाई २००८ को जूडो खिलाड़ी के पिता ने हिसार में लड़की के अपहरण का मामला दर्ज करवाया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि १७ जुलाई को रोहतक के मदीना गांव निवासी नरेश, अमित और भिवानी की सुमन ने उसकी बेटी का स्टेडियम से घर आते हुए अपहरण कर लिया गया। बाद में जूडो खिलाड़ी को मेरठ से उसकी सहेली के घर से बरामद कर लिया था। इस पर युवी के पूर्व कोच सुखविंदर बावा समेत आठ लोगों पर मामला दर्ज किया था। नरेश, अमित समेत चार लोग अभी भी फरार हैं।
No comments:
Post a Comment