Sunday, January 18, 2009

25 हजार करोड़ का होगा बजट

आगामी वित्त वर्ष के लिए राज्य के प्लान बजट में चालू वित्त वर्ष के मुकाबले 32 फीसदी की वृद्धि के साथ 25 हजार करोड़ का प्रावधान रखा जाएगा। यह खुलासा वित्तमंत्री बीरेंद्र सिंह ने किया। वित्तमंत्री शनिवार को सिरसा में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। वित्तमंत्री ने कहा कि हालांकि अभी योजना बोर्ड की बैठक विधिवत रूप से नहीं हुई है, पर विभागीय स्तर पर बजटीय प्रावधान की रूपरेखा तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में ढांचागत सुविधाओं के लिए योजना के मद 6500करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया गया था, जिसे आगामी वित्त वर्ष में बढ़ाकर 8800करोड़ रुपये किए जाने की संभावना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगला निर्धारित बजट पंजाब के बजटीय प्रावधान को भी पार कर सकता है। बीरेंद्र सिंह ने माना कि वैश्विक स्तर पर आई आर्थिक मंदी के असर से हरियाणा भी अछूता नहीं रहा है। छठे वेतन आयोग की सिफारिश के तहत प्रदेश में वेतन विसंगति को लेकर उठे सवालों के संदर्भ में उन्होंने कहा कि जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। लोकसभा चुनाव लड़ने संबंधी एक सवाल पर वित्तमंत्री ने कहा कि अगर लोकसभा चुनाव लड़ना अवश्यंभावी हो गया तो वह निश्चित ही सोनीपत से ही चुनाव लड़ना चाहेंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि लोकसभा चुनाव के लिए टिकट के संबंध में अभी किसी से उनकी कोई बात नहीं हुई है। वित्तमंत्री ने कहा कि सोनीपत, रोहतक व झज्जर उनकी कर्मभूमि रही है। प्रदेश कांग्रेस में लोकसभा चुनाव के लिए टिकट को लेकर मारामारी को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि गुड़गांव, फरीदाबाद व भिवानी जैसे संसदीय क्षेत्र के स्वरूप में बदलाव आया है इसलिए कुछ जगह लोग टिकट के लिए अपनी दावेदारी जता रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस में युवाओं को तरजीह देने की भी वकालत की।

No comments: