Monday, February 9, 2009
राज्य शतरंज एसो. का खेल कैलेंडर जारी
हरियाणा स्टेट शतरंज एसोसिएशन ने वर्ष 2009 व 2010 का खेल कैलेंडर जारी कर दिया है। Callender में फरवरी 2009 से लेकर दिसंबर 2010 तक की खेल तिथियां घोषित की गई है। हरियाणा स्टेट शतरंज एसोसिएशन के सचिव कुलदीप शर्मा ने बताया कि 30 सदस्यीय प्रदेश टीम 11 फरवरी को आंध्रप्रदेश में होने वाले 54 वें नेशनल स्कूली खेलों में भाग लेने के लिए रवाना होगी। 21 व 22 मार्च को पंचकूला में जिला स्तरीय प्रतियोगिता, 28 व 29 मार्च को भिवानी में जिला स्तरीय अंडर 9, 17 व ओपन प्रतियोगिता, 9 व 10 मई को भिवानी में जिला स्तरीय अंडर 11 व 19 प्रतियोगिता, 1 से 14 जून तक झारखंड में रांची शहर में 34 वें नेशनल गेम्स, 12 से 14 जून तक कुरुक्षेत्र के ताज पैलेस में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता, 27 से 28 जून को भिवानी में जिला स्तरीय अंडर 13 व 25 प्रतियोगिता 25-26 जुलाई को रोहतक में जिला स्तरीय प्रतियोगिता, 14 से 16 अगस्त को जींद में राज्यस्तरीय सीनियर प्रतियोगिता, 2 से 4 अक्टूबर तक रोहतक में राज्य स्तरीय जूनियर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। सचिव कुलदीप शर्मा ने बताया कि अक्टूबर माह में एमडीयू रोहतक व कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की शतरंज टीमों का चयन, सीबीएसई नार्थ जोन अंडर 14 व 19 टूर्नामेंट व 23वें हरियाणा ओलम्पिक खेलों का आयोजन किया जाएगा। नवंबर माह में राज्यस्तरीय स्कूली शतरंज प्रतियोगिता, सीबीएसई नेशलन चेस टूर्नामेंट व ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चेस टूर्नामेंट, 19-20 दिसंबर को भिवानी में जिला स्तरीय अंडर 7,15 व ओपन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 27-28 मार्च, 8-9 मई व 26-27 जून 2010 को भिवानी में विभिन्न शतरंज प्रतियोगिताएं 24 व 25 जुलाई को रोहतक में चेस टूर्नामेंट 14 से 16 अगस्त 2010 तक पंचकूला में होगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment