Wednesday, February 11, 2009
दंपति व बच्चों को चलती ट्रेन से फेंका
दिल्ली से ग्वालियर जा रही दक्षिण एक्सप्रेस ट्रेन में महिला से छेड़छाड़ का विरोध करने पर बदमाशों ने पहले दंपति के साथ मारपीट की, फिर पैसा व बैग छीनकर पूरे परिवार को चलती ट्रेन से फरीदाबाद जिले के होडल रेलवे स्टेशन के नजदीक पटरियों के बीच फेंक दिया। सोमवार रात लगभग 11 बजे हुई इस घटना में दंपति और उसके दोनों बच्चे बुरी तरह घायल हो गए। मुरैना निवासी मुरारी लाल पत्नी शशिबाला, तीन वर्षीय पुत्री शिवानी व एक वर्षीय पुत्र अमन को साथ लेकर नई दिल्ली स्टेशन पर दक्षिण एक्सप्रेस में ग्वालियर जाने के लिए सवार हुए थे। ट्रेन में ज्यादा भीड़ होने के कारण मुरारी लाल ने पत्नी व बच्चों को एक अन्य व्यक्ति के पास बैठा दिया। ट्रेन जब पलवल स्टेशन पहुंचने को थी, तभी तीन युवकों ने मुरारी की पत्नी के साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया। मुरारी ने जब युवकों को टोका तो वे मुरारी को लात-घूंसों से मारने लगे। इसी बीच बदमाशों ने महिला व उसके पति मुरारी तथा दोनों बच्चों को होडल रेलवे स्टेशन के नजदीक रेल की पटरियों के बीच फेंक दिया। मुरारी का परिवार पूरी रात पटरियों के बीच चोट लगने से कराहता रहा। मुरारी की हालत इतनी खराब थी कि वह अपने बच्चों को पहचानने से भी इनकार करने लगा। उसकी लड़की शिवानी के हाथ-पैर में चोटें लगी थीं तथा लड़का अमन बेहोशी की हालत में था। अलस्सुबह तीन बजे के लगभग रेलवे कालोनी के लोगों को महिला की चीख सुनाई दी। कालोनी निवासी ताराचंद परिवार सहित घायल महिला के पास पहुंचे। पूरे परिवार की गंभीर स्थिति को देखकर उन्होंने घायलों की मदद की तथा सुबह होने पर होडल रेलवे स्टेशन में सूचना दी। वहां घायल महिला शशिबाला ने थाना प्रभारी को पूरी घटना बताई। थाना प्रभारी ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment