Tuesday, February 10, 2009
शराब ठेकेदार का अपहरण
गांव मातनहेल में पैसों के लेन-देन के मामले में लगभग आधा दर्जन बदमाशों ने सोमवार देर सायं शराब ठेकेदार पर हमला बोल दिया और उसे कर में डालकर अपहरण कर ले गए। इसके विरोध में पीड़ित के परिजनों की अगुवाई में ग्रामीणों ने मंगलवार को मातनहेल में ही जाम लगाकर छुछकवास से कोसली व बहुझोलरी जाने वाले मार्गो को जाम कर दिया। लगभग 5 घंटे चले जाम को एसडीएम सतेन्द्र दूहन व डीएसपी डॉ. अभय राव द्वारा 36 घंटे में मामले को सुलझाने का आश्वासन दिए जाने के बाद खोला गया। मातनहेल निवासी सुनील गांव में ही शराब का ठेका चलाता है और उसका मातनहेल के ही मंजीत व विजय पुत्र राजकुमार के साथ पैसों का लेन-देन का विवाद था। इसी विवाद के चलते तीन दिन पूर्व सुनील का मंजीत के साथ झगड़ा हुआ था, जिसमें सुनील व उसके साथियों ने मंजीत की पिटाई कर दी। सोमवार सायं जब सुनील घर से घूमने गया तो गांव की ही हरिजन चौपाल के पास मंजीत ने अपने भाई विजय, बिल्लू, पिता राजकुमार व दो अन्य लोगों के साथ तेजधार हथियार से सुनील पर हमला कर दिया और उसे गंभीर रूप से घायल करने के बाद सेंट्रो कार में डालकर फरार हो गए। मंगलवार सुबह तक कोई सुराग न मिलने पर ग्रामीणों ने मातनहेल में कोसली व बहुझोलरी को जाने वाले मार्गो को जाम कर दिया। डीएसपी डॉ अभय राव और एसडीएम सतेन्द्र दूहन ने ग्रामीणों को 36 घंटे के भीतर आरोपियों व घायल सुनील को बरामद करने का आश्वासन दिया। इसके बाद ही ग्रामीण जाम खोलने को तैयार हुए।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment