दीपक का एमआरएफ क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण के लिए चयन
भिवानी के दीपक चौधरी को एमआरएफ क्रिकेट अकादमी में तेज गेंदबाजी के प्रशिक्षण के लिए चुना गया है। दीपक को चेन्नई में विश्र्व प्रसिद्ध तेज गेंदबाज रहे डेनिस लिली व भारत के जवागल श्रीनाथ प्रशिक्षण देंगे। भिवानी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर यह प्रतिभावान तेज गेंदबाज 140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकता है। दीपक चौधरी की गेंदबाजी की रफ्तार भविष्य में 155 से 160 किलोमीटर प्रति घंटा होने की संभावना है। दीपक को सधे हुए तेज गेंदबाजों से प्रशिक्षण के बाद दीपक चौधरी की प्रतिभा में गुणात्मक सुधार आने की उम्मीद है। चेन्नई में एमआरएफ क्रिकेट अकादमी के प्रशिक्षण शिविर में आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलेंड, पाकिस्तान, इंग्लैंड, बांग्लादेश व भारत के गेंदबाजों को निखारा जाएगा। दीपक ने भिवानी के भीम स्टेडियम में अभ्यास कर क्रिकेट की शुरूआत की थी। वह सिरसा की चौ. देवीलाल इंटरनेशनल क्रिकेट अकादमी में भी अभ्यास कर चुके हैं।
No comments:
Post a Comment