Ambala के माडल टाउन रेलवे क्रासिंग के पास नाला पार कर रही सैकड़ों भेड़े एकाएक ट्रेन की चपेट में आ गई। इससे 250 में से 215 भेड़ों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। भेड़ मालिक बिट्टूं साहा के गांव मुंडपुर का रहने वाला था। वह शनिवार दोपहर बाद शहर के किसी गांव से भेड़ों को चराकर वापस ले जा रहा था। भेड़ों की कीमत लाखों से ज्यादा बताई गई है।
भेड़ मालिक ने बताया कि शनिवार दोपहर बाद वह जेल लैंड की ओर से भेड़ों को लेकर वापस गांव जा रहा था। माडल टाउन रेलवे लाइन पार करते समय अचानक ट्रेन आ गई और कुछ भेड़े इधर-उधर भागने लगी। उसका कहना था कि जब तक उन लोगों ने भेड़ों को रेलवे लाइन से हटाने की कोशिश की तब तक अधिकांश उसकी चपेट में आ गई थी। भेड़ मालिक के अनुसार उसके पास 250 भेड़ें थी, जिनमें से 215 की मौत हो गई। भेड़ों के कटने से मालिक पूरी तरह से सदमे में है। हादसे में दो गधे भी बुरी तरह से जख्मी हो गए है।
No comments:
Post a Comment