Friday, March 20, 2009
कालेजों में अनिवार्य हुई कंप्यूटर शिक्षा
मदवि के सभी कालेजों में कंप्यूटर शिक्षा अनिवार्य होगी। यह फैसला महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय से संबद्ध प्रदेश के सभी राजकीय व निजी कालेजों में नए सत्र से लागू होगा। सभी कालेजों के बी.काम/ बी.एससी में आगामी शैक्षणिक सत्र से सेमेस्टर सिस्टम शुरू करने की योजना है। इसके साथ ही प्रदेश के सभी गवर्नमेंट व प्राइवेट कालेजों (एमडी यूनिवर्सिटी से संबद्ध) में कंप्यूटर शिक्षा को अनिवार्य विषय करने की भी योजना है। इसे आगामी अकेडमिक काउंसिल (एसी) की बैठक में अंतिम रूप दिया जाएगा। कंप्यूटर एजूकेशन को भी सेमेस्टर सिस्टम की तरह सत्र वाइज लागू किया जाएगा। वर्तमान सत्र से ही कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में कंप्यूटर शिक्षा को अनिवार्य विषय के रूप में शुरू किया गया है तथा एमडी यूनिवर्सिटी से संबंधित कालेजों में भी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की तर्ज पर ही कंप्यूटर शिक्षा शुरू करने की योजना बनाई जा रही है। प्रथम वर्ष में विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट कोर्स, द्वितीय वर्ष में डिप्लोमा कोर्स तथा तृतीय वर्ष में एडवांस डिप्लोमा कोर्स करने को मिलेगा। कंप्यूटर कोर्स में विद्यार्थियों को कंप्यूटर की पूरी बेसिक नालेज दी जाएगी। आगामी एकेडमिक काउंसिल की बैठक में इस बारे अंतिम निर्णय लिया जाएगा। कंप्यूटर शिक्षा का निर्णय वर्तमान में लगातार बढ़ती कंप्यूटर नालेज की मांग को देखते हुए लिया गया है। कंप्यूटर एजूकेशन कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की तर्ज पर ही शुरू करने की योजना है ताकि विद्यार्थियों को एक से दूसरी यूनिवर्सिटी में माइग्रेशन कराने में किसी प्रकार की दिक्कतें न हो। डीन अकेडमिक अफेयर डा. सुरेंद्र कुमार ने बताया कि एमडी यूनिवर्सिटी से संबद्ध सभी कालेजों में कंप्यूटर शिक्षा अनिवार्य करने की योजना है जिसके बारे में एकेडमिक काउंसिल की बैठक में निर्णय लिया जाएगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment