Wednesday, March 18, 2009
नहर में बह गए तीन युवक
सोनीपत : रविवार को गांव रोहट के पास दिल्ली पेयजल योजना नहर के तेज बहाव में बह गए युवक को बचाने की कोशिश में दो और युवक भी बह गए। तमाम कोशिशों के बावजूद सोमवार सुबह एक युवक का शव बरामद किया जा सका जबकि दो अन्य का कोई पता नहीं चला था। प्रशासन के रवैये से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को करीब चार घंटे तक सोनीपत-रोहतक मार्ग जाम रखा। उनका आरोप था कि कहने के बावजूद नहर में पानी बंद नहीं किया गया जिससे युवकों को तलाशने में बाधा आई। सोनीपत के डीसी ने नहर में तैरने पर पाबंदी लगा दी है। रविवार को गांव बैंयापुर खुर्द स्थित राजीव नगर निवासी मोनू सगे भाई सोनू व ममेरे भाई कृष्ण के साथ नहर में नहाने गया था। अचानक पैर फिसल जाने से मोनू नहर में बह गया। साथ गए दोनों युवकों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन विफल रहे। उसी समय भगत सिंह कालोनी वासी व ज्ञान विद्यापीठ स्कूल के 10वीं का छात्र विजय और स्कूल बस का ड्राइवर सुरेंद्र निवासी हरसाना कलां भी वहां नहाने गए थे। जैसे ही उन्हें मोनू के डूबने का पता चला दोनों ने उसे बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी। पानी का बहाव काफी तेज होने के कारण विजय व सुरेंद्र भी बह गए। खबर मिलते ही युवकों के परिजन व आसपास के ग्रामीण वहां जमा हो गए। लोगों ने तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचना देकर नहर में पानी बंद कराने को कहा। कुछ ही देर में पहुंची थाना सदर पुलिस ने ग्रामीणों व गोताखोरों की मदद से डूबे युवकों की तलाश आरंभ कर दी, लेकिन उनका पता नहीं चल पाया। सोमवार सुबह तक डूबे युवकों का पता नहीं चला। दूसरी तरफ ग्रामीणों की मांग के बावजूद नहर का पानी बंद नहीं किया गया। इससे उनका गुस्सा फूट पड़ा। सुबह करीब आठ बजे रोहट के पास दोनों नहर के पुल पर ट्रक, ट्राली लगाकर ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया। सूचना मिलते ही एसडीएम अरविंद मल्हान, डीएसपी (डिटेक्टिव) बद्री प्रसाद भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और नहरी विभाग के अधिकारियों को तत्काल पीछे से पानी बंद करने के निर्देश देकर गोताखोरों की मदद से डूबे युवकों की तलाश आरंभ की। तलाशी के दौरान गांव गढ़ीबिंधरौली के पास से गोताखोरों ने हरसाना कलां निवासी सुरेंद्र का शव बरामद कर लिया, जबकि अन्य दो युवकों की तलाश जारी थी। दूसरी ओर, प्रशासनिक अधिकारियों के काफी मान मनौव्वल के बाद ग्रामीणों ने करीब 12.30 बजे जाम खोला। इसके बाद ही यातायात सुचारू हो सका।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment