राष्ट्रीय कुंडू खाप के प्रधान चौधरी नाहर सिंह की मंगलवार शाम को गोलियों से भून डाला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
चौधरी नाहर सिंह कुंडू बाइक पर सवार हो अनाज मंडी स्थित आढ़त की दुकान पर अपने भाई देवव्रत के पास जा रहे थे। चारा मंडी गेट से कुछ कदम आगे अचानक उस पर दनादन फायर किये गये। नाहर सिंह को अपने बचाव कुछ भी करने का मौका तक नहीं मिला। हमलावरों की गोलियां उनके सीने, मुंह एवं हाथ पर लगीं और वह मोटरसाइकिल के साथ बीच सड़क निढाल हो गये। नाहर सिंह की जान लेने के बाद हत्यारे सुनारियां चौक की ओर फरार हो गये। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उन्होंने गोलियों की आवाज सुनी थी और बाद में एक बाइक पर दो युवकों को सुनारियां चौक की ओर भागते भी देखा। पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी मिली तो एसएसपी आलोक मित्ताल समेत भारी पुलिस अमला घटनास्थल पर पहुंचा। इस बीच चौधरी नाहर के भाई देवव्रत एवं कई करीबी लोग वहां पहुंच चुके थे। एसएसपी आलोक मित्ताल ने हालात का बारीकी से जायजा लिया। पुलिस ने वहां से पिस्टल के तीन कारतूस एवं गोलियों के खोल भी बरामद किये। एसएसपी ने चौधरी नाहर सिंह के भाई देवव्रत एवं अन्य से विस्तार से बातचीत की। इसमें मालूम हुआ कि उन लोगों की नजदीकी गांव सुंदरपुर में कुछ लोगों से रंजिश चल रही है, जिसके चलते उसके दूसरे भाई योगेंद्र पर पिछली गर्मियों में गोलियां भी चलाई गई थीं। योगेंद्र पुलिस में है और फिलहाल करनाल में तैनात है। इस संदर्भ में समझौते के लिए भी हमलावरों की तरफ से नाहर सिंह पर लगातार दबाव डाला जा रहा था। वहीं एसएसपी आलोक मित्तल ने कहा कि हत्यारे चाहे जो भी हों, पुलिस उनको जल्द से जल्द काबू कर लेगी।
No comments:
Post a Comment