Saturday, January 17, 2009

कालेजों की नहीं बनी वेबसाइट

प्रदेश के उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश के सभी गवर्नमेंट कालेजों को अपनी वेबसाइट बनाने की डेड लाइन 15 जनवरी को पूरी हो गई। लेकिन, प्रदेश के अधिकतर कालेजों ने अपनी वेबसाइट नहीं बनाई है। दिसंबर माह में उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से नई योजनाओं, विभाग व स्टूडेट्स की सहूलियत को देखते हुए प्रदेश के सभी गवर्नमेंट कालेजों को अपनी वेबसाइट बनाने तथा कालेज में चल रहे कोर्सों, फैकल्टी, बिल्डिंग, लेक्चरर की संख्या, स्टूडेट्स की संख्या संबंधी डिटेल वेबसाइट पर डालकर 15 जनवरी तक उच्चतर शिक्षा विभाग कार्यालय में सूचित करने के लिए कहा गया था। रोहतक, भिवानी, हिसार के अधिकतर कालेजों में पता करने पर पाया कि अधिकतर कालेजों का रिकार्ड मेंटेन नहीं होने आदि समस्याओं के कारण वेबसाइट बनने में देरी हो रही है।

1 comment:

संगीता पुरी said...

लानकारी के लिए आभार।