Friday, January 16, 2009
सूरजकुंड में लगेगा शिल्पकारों का मेला
सूरजकुंड में पहली फरवरी से लगने वाले शिल्प मेले में दुनिया भर के शिल्पकारों का मेला लगेगा। इस बार भारत ही नहीं ब्राजील, थाइलैंड और सार्क देशों, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान एवं श्रीलंका के हस्तशिल्प एवं हथकरघा को भी प्रदर्शित किया जाएगा। पर्यटन राज्यमंत्री किरण चौधरी ने पत्रकारों से बात करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बार थाईलैंड, ब्राजील, मिस्त्र तथा सार्क देशों के शिल्पकारों को भी इस मेले में भाग लेने तथा अपने हुनर का प्रदर्शन करने के लिए आमंत्रित किया गया है। विकास आयुक्त, हथकरघा एवं हस्तशिल्प, केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय द्वारा प्रायोजित लगभग 350 शिल्पकार 23वें सूरजकुंड शिल्प मेले में भाग लेंगे। थीम राज्य मध्य प्रदेश होगा और वहां से भी लगभग 40 शिल्पकार भाग ले रहे हैं। मेले में स्थापित की जाने वाली चौपाल तथा मेला क्षेत्र में दिनभर प्रदर्शन करने के लिए दो सौ से अधिक कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। दिन में राजस्थान से कालबेलिया, गुजरात से सिद्धि गोमा, उत्तर प्रदेश से बृज की होली एवं चारकूला, पंजाब से भंगड़ा, हरियाणा से लोक नृत्य एवं बीन सपेरा तथा छत्तीसगढ़ से पांथी नृत्यों से कलाकार धूम मचाएंगे। मेले में पतंग बनाने एवं पतंग उड़ाने के साथ-साथ बच्चों के लिए फेस पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। ओपन ऐयर थियेटर में प्रस्तुत किए जाने वाले लोक नृत्य एवं व्यापक नाटय गतिविधियाँ भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment