झज्जर के गांव सिलानी केशो में बुधवार रात असामाजिक तत्वों ने बाबा श्याम मंदिर में भगवान शिव व अन्य मूर्तियों को खंडित कर दिया गया। इतना ही नहीं असामाजिक तत्वों ने मंदिर के प्रांगण को भी मल से दूषित कर दिया और टूटी हुई चप्पलों की मालाएं भी मूर्तियों के गले में डाली गई थी। साथ ही ऐसे तत्वों ने मूर्ति पूजा बंद करने की धमकी भी दी है। पुलिस ने गांव के सरपंच अतर सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।
गांव से कुछ दूरी पर काली माता मंदिर के पास ही बाबा श्याम मंदिर स्थापित है। मंदिर के साथ ही बने अखाड़े में गांव के कुछ पहलवान रोजाना सुबह-शाम अभ्यास करते है। बृहस्पतिवार सुबह जब पहलवान अखाड़े में पहुंचे तो उन्होंने मंदिर परिसर में टूटी हुई मूर्तियां देखीं। इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना सरपंच अतर सिंह व अन्य ग्रामीणों को दी। सूचना मिलने पर सरपंच सहित अनेक ग्रामीण मंदिर परिसर में पहुंचे और पुलिस को भी सूचित किया। सरपंच ने बताया कि मंदिर परिसर में ही एक पत्र भी मिला, जिसमें मूर्ति पूजा को पाखंड बताते हुए उसे बंद करने की चेतावनी भी दी गई है। पत्र में सवाल उठाया गया है कि जो मूर्ति खुद अपनी सुरक्षा नहीं कर सकती वह लोगों की सुरक्षा कैसे कर सकती है। सालभर से जिले में मूर्तियां खंडित करने का सिलसिला जारी है। गांव अहरी में सर छोटूराम, अकेहड़ी मदनपुर में देवी-देवताओं व गांव ढाकला में कारगिल शहीद की प्रतिमा को खंडित किया जा चुका है। गांव सिलानी में मूर्तियां खंडित करने का यह तीसरा मामला है। चार माह पूर्व गांव में स्थापित बाबा राघवदास व कैमा वाले मंदिरों में भी प्रतिमाएं खंडित की जा चुकी है।
No comments:
Post a Comment