Sunday, January 11, 2009

बिजली रैली बन गई चुनावी सभा

झज्जर के खानपुर खुर्द में 1320 मेगावॉट के बिजली संयंत्र की आधारशिला रखने के लिए आयोजित बिजली रैली चुनावी सभा बनकर रह गई। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने खानपुर खुर्द में झाड़ली पॉवर प्लांट पर हो रहे कार्य से जनता को अवगत करवाया, वहीं रैली के माध्यम से लोकसभा चुनाव का बिगुल बजाकर सांसद पुत्र दीपेंद्र हुड्डा के पक्ष में मतदान करने की लोगों से अपील भी की। हालांकि अभी लोकसभा चुनाव की घोषणा नहीं हुई है लेकिन रैली में प्रदेश सरकार पूरी तरह से चुनावी माहौल में नजर आई और सभी वक्ता दीपेंद्र को चुनाव में जिताने की अपील करते ही दिखे। मुख्यमंत्री ने बिजली संयंत्र का नाम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम पर रखने की घोषणा की।मुख्यमंत्री ने बताया की कि बिजली संयंत्र का निर्माण कर रही कंपनी मैसर्ज झज्जर पावर लिमिटेड (चाइना लाइट एंड पावर इंडिया लिमिटेड का उपक्रम) द्वारा इस क्षेत्र में 100 बिस्तरों के एक अस्पताल और खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए जिला स्तरीय स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र एवं गांव को निर्माण कंपनी द्वारा विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि 6,000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले महात्मा गांधी बिजली संयंत्र की 660 मेगावॉट क्षमता की पहली इकाई दिसंबर 2011 तक काम करना शुरू कर देगी और इसी क्षमता की दूसरी इकाई मई 2012 में कार्य करना आरंभ करेगी।

No comments: