अपने चयन की कहानी सन्नी कुछ इस तरह बयाँ करते हैं,
" जेपी अत्रे ट्राफी में दादा ने मुझे खेलते देखकर मुझे अपना मोबाइल नम्बर दिया और संपर्क में रहने को कहा। मैं उस समय सन्न रह गया जब हरियाणा टीम की कप्तानी मिलने पर दादा ने मुझे बधाई का मेसेज भेजा और भविष्य में अपने खेल के बारे में बताते रहने को कहा। मैंने दादा को अपने झारखण्ड और कर्नाटक के खिलाफ लगातार शतकों के बारे में बताया। एक दिन अचानक दादा ने मुझसे संपर्क कर पूछा कि क्या मैं कोलकाता आईपीएल टीम के ट्रायल के लिया आना चाहूँगा। मैंने झट से हाँ कर दी और देखो मैं चुन भी लिया गया।"
सन्नी को उम्मीद है कि इस सीज़न में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करेगा और वह भी विजेंदर, अखिल, जितेंदर कि तर्ज पर भिवानी का नाम रोशन करेगा। सन्नी ने घरेलु क्रिकेट में नौ ट्वेंटी-20 मैचों में 32 की औसत से 260 रन बनाये है। इसके आलावा वह मीडियम पेसर गेंदबाज भी है।
सन्नी को उम्मीद है कि इस सीज़न में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करेगा और वह भी विजेंदर, अखिल, जितेंदर कि तर्ज पर भिवानी का नाम रोशन करेगा। सन्नी ने घरेलु क्रिकेट में नौ ट्वेंटी-20 मैचों में 32 की औसत से 260 रन बनाये है। इसके आलावा वह मीडियम पेसर गेंदबाज भी है।
No comments:
Post a Comment