मरने वालों में दो चीनी मजदूर भी
रिलायंस द्वारा hisaar जिले के खेदड़ में निर्माणाधीन राजीव गांधी थर्मल पावर प्लांट में रविवार सुबह हुए हादसे में दो चीनी मजदूरों समेत पांच की मौत हो गई और तीन अन्य घायल है। प्लांट की चिमनी में चेन ब्लाक के टूटने से तीन टन वजनी लोहे की प्लेट नीचे गिर गई और सभी उसके नीचे दब गए। चिमनी बनाने का ठेका लेने वाली चीनी कंपनी नार्थ-वेस्ट कंस्ट्रक्शन ग्रुप कारपोरेशन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। रिलायंस ने खेदड़ थर्मल प्लांट में एक बड़ी चिमनी के निर्माण का ठेका चीनी कंपनी को दिया हुआ है। रविवार सुबह चिमनी में लोहे की प्लेटों को वेल्डिंग करके लगाया जा रहा था। ढाई से तीन टन वजनी लोहे की प्लेटों को चेन ब्लाक से चिमनी में करीब 80 फुट ऊंचाई पर खड़ा किया हुआ था। प्लेटों के ऊपर व नीचे आठ-दस मजदूर वेल्डिंग व अन्य कार्य कर रहे थे। इसी दौरान चेन ब्लाक टूट गया और लोहे की प्लेटें मजदूरों के ऊपर आ गिरीं। इससे दो चीनी मजदूरों सहित पांच मजदूरों की मौत हो गई। इनमें से एक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया और दूसरे ने अस्पताल पहुंचने के बाद। घायलों में दो को बरवाला व एक को हिसार के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। इनमें दो की हालत गंभीर थी। बरवाला थाना प्रभारी जगबीर सिंह ने बताया कि अमृतसर निवासी सुखचैन सिंह की शिकायत पर चीनी कंपनी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने इस बारे में कंपनी के दो अधिकारी सुन-वे-रोंग और जिंग-वे-पिंग से दुभाषिए की मदद से पूछताछ भी की। हादसे में मरने वालों में चीन के दो मजदूर 35 वर्षीय ली-गउन-हाउल, जेइंग-जी-इन के अलावा अमृतसर जिले के योद्धा नगरी गांव निवासी 22 वर्षीय सुखविंदर सिंह ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था जबकि पंजाब के गुरदासपुर जिले के बुरे नांगल गांव निवासी 23 वर्षीय श्रवण सिंह ने अस्पताल जाते समय रास्ते में और कोलकाता के रघुनाथपुर निवासी 25 वर्षीय राजीव मंडल ने अस्पताल में दम तोड़ा। बुरे नांगल गांव निवासी जसपाल और पश्चिमी बंगाल के हाजमगढ़ गांव निवासी माधव मंडल और गौरंग को निजी अस्पतालों में दाखिल कराया गया है। जसपाल व गौरंग की हालत गंभीर बनी हुई थी।
No comments:
Post a Comment