Saturday, June 27, 2009
KU के BA Final में भी कुडि़यों की धाक
शुक्रवार को घोषित हुए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के बीए फाइनल के नतीजों में फिर लड़कियों ने बाजी मारी है। शीर्ष 10 स्थानों पर उन्हीं का कब्जा है। जींद के हिंदू कन्या कालेज की छात्रा वंदना ने 1027 अंकों (85.58 फीसदी) के साथ टॉप किया है। केयू परीक्षा शाखा के नियंत्रक यशपाल गोस्वामी ने बताया कि परीक्षा में इस बार कुल 49623 विद्यार्थी बैठे थे, जिनमें 29768 सफल रहे। परीक्षा परिणाम 59.68 प्रतिशत रहा है। विभिन्न कारणों से 2358 परीक्षार्थियों का परिणाम रोक लिया गया। टाप टेन की सूची में दूसरा स्थान करनाल के गवर्नमेंट कालेज की पूनम मक्कड़ (85.08 प्रतिशत) को मिला है। तीसरे स्थान पर हांसी के एसडी कालेज की मंजू शर्मा (84.58 प्रतिशत) रही। इसी कालेज की रेखा यादव (83.50 प्रतिशत) चौथे, निधि ( 82.55 अंक) सातवें और पूनम (82.25 प्रतिशत) दसवें स्थान पर है। पांचवां स्थान प्राप्त किया है देव समाज कन्या कालेज की रितुका रानी (82.83 प्रतिशत) ने। सिरसा के सीएमके नेशनल गर्ल्स कालेज की नेहा अरोड़ा (82.58 प्रतिशत) को छठा और गवर्नमेंट कालेज नारायणगढ़ ( अंबाला) की सोना चौधरी (82.50 प्रतिशत) को आठवां और शाहाबाद के आर्य कन्या महाविद्यालय की शिल्पी आनंद (82.33 प्रतिशत) को नौवां स्थान मिला है।
Labels:
KU results-2009,
KUK
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment