Tuesday, June 23, 2009

17 कालेजों में मिलेंगे बीएड प्रास्पेक्टस

प्रदेशभर के बीएड करने के इच्छुक स्टूडेंट्स को प्रास्पेक्टस के लिए इधर-उधर या एमडी यूनिवर्सिटी की ओर नहीं भागना पड़ेगा। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने स्टूडेंट्स को अपने आसपास ही प्रोस्पेक्टस मुहैया कराने की योजना बनाई है। इसके लिए प्रदेशभर के करीब 17 कालेजों में बीएड प्रास्पेक्टस की बिक्री की जाएगी। प्रास्पेक्टस एमडी यूनिवर्सिटी के सेल काउंटर पर 23 तथा अन्य बनाए गए 17 केंद्रों पर 25 जून से मिलने शुरू होंगे।प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश के राजकीय, राजकीय अनुदान प्राप्त तथा सेल्फ फाइनेंसिंग एजुकेशन कालेजों में बीएड नियमित पाठ्यक्रम की प्रवेश प्रक्रिया संचालन की जिम्मेवारी एमडी यूनिवर्सिटी को सौंपी गई है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इसके लिए पुख्ता योजना बनाई है। बीएड में आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई सांय पांच बजे होगी। प्रोस्पेक्टस सामान्य वर्ग के लिए पांच सौ रुपये, अनुसूचित जाति/ जनजाति/दृष्टिïहीन अभ्यार्थियों के लिए 125 रुपये निर्धारित की गई है।इन 17 कालेजों में मिलेंगे बीएड प्रास्पेक्टसएमडी यूनिवर्सिटी प्रशासन की विद्यार्थियों को उनके आसपास ही बीएड प्रास्पेक्टस देने की योजना के तहत गवर्नमेंट कालेज पंचकुला, यूनिवर्सिटी कालेज आफ एजुकेशन कुरुक्षेत्र, सोहन लाल डीएवी कालेज आफ एजुकेशन अंबाला सिटी, आर्या कालेज पानीपत, चौ. देवीलाल यूनिवर्सिटी सिरसा, सीआर कालेज आफ एजुकेशन हिसार, गवर्नमेंट कालेज जींद, गवर्नमेंट कालेज महम, गवर्नमेंट कालेज भिवानी, जेवीएमजीआरआर कालेज चरखी दादरी, गवर्नमेंट कालेज नारनौल, गवर्नमेंट कालेज महेंद्रगढ़, पीजीआरसी रेवाड़ी, गवर्नमेंट कालेज फरीदाबाद, डीएसडी गवर्नमेंट कालेज गुडग़ांव, हिंदू कालेज सोनीपत, गवर्नमेंट कालेज गोहाना में यूनिवर्सिटी की ओर से निर्धारित दामों पर बीएड के प्रास्पेक्टस मिलेंगे। प्रास्पेक्टस यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से भी डाउनलोड किए जा सकते है।

No comments: