तेल कंपनियों ने एक जनवरी से कामर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 200 रुपये घटा दी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम घटे है, इसलिए कंपनियों ने ग्राहकों को फायदा पहुंचाने के लिए सिलेंडर के दाम 921 से घटाकर 720 रुपये कर दिया है। रेट कम होने से जहां घरेलू गैस सिलेंडरो की कालाबाजारी रुकेगी, वहीं कामर्शियल गैस सिलेंडरों की भी मांग बढ़ेगी।
कामर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमत घरेलू सिलेंडर से ज्यादा होने के कारण इसका अवैध रूप से व्यावसायिक प्रयोग होता है। कीमतों में कमी से घरेलू गैस उपभोक्ताओं को राहत मिलने की उम्मीद है। मालूम हो कि एक माह पहले भी तेल कंपनियों ने कामर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 250 रुपये की कमी की थी।
कामर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमतों में कमी के बाद अब दिल्ली में 650 रुपये तथा फरीदाबाद, गुड़गांव, सोनीपत व बहादुरगढ़ में 717 रुपये प्रति सिलेंडर मिलेगा।
No comments:
Post a Comment