Thursday, January 1, 2009
डा. ढींढसा कल होंगे सम्मानित
सिरसा : प्रख्यात वैज्ञानिक व जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक डा. कुलदीप सिंह ढींढसा को भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। विज्ञान व उच्च शिक्षा के विस्तार में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए ग्लोबल फ्रैंडशिप-डे 2 जनवरी को डा. ढींढसा को नई दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल फ्रेंडशिप सोसायटी द्वारा यह अवार्ड दिया जाएगा। इंडिया इंटरनेशनल फ्रेंडशिप सोसायटी ने कहा है कि उन्हें यह पुरस्कार उनके द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में दिए गए अभूतपूर्व योगदान के लिए दिया जा रहा है। डा. ढींढसा का तकनीकी शिक्षा को प्रोत्साहन देने में विशिष्ट योगदान है। सोसायटी के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक डा. ढींडसा का जीवन व कार्य अनेक लोगों को निष्ठा के साथ जीवन पथ पर संघर्ष करते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दे रहे हैं और ऐसी विभूतियां ही वास्तव में भारत गौरव सरीखे श्रेष्ठ सम्मान की हकदार हैं। सम्मान इस वर्ष डा. ढींढसा को केंद्रीय श्रम मंत्री आस्कर फर्नांडिस व दक्षिण अफ्रीका के खेल मंत्री अमीर राजवंशी द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया जाएगा। डा. ढींढसा सत्तर के दशक में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हाथों भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी अवार्ड से विभूषित किए जा चुके है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment