सोमिलियाई लुटेरों द्वारा समुद्री जहाज को छोड़ देने की सुचना मिलते ही रोक्तक जिले के खरावड़ गांव में जश्न शुरू हो गया। रोहतक का यह छोरा भी उसी जहाज पर बंधक था। उसके साथ अठारह सदस्यीय दल को समुद्री लुटेरों ने बंधक बना रखा था।बिजेंदर एम टी स्टोल्ट वेलर जहाज में काम करता था। उनका जहाज करीब दो माह पहले सोमालियाई लुटेरों ने kidnap कर लिया था। रविवार सुबह जैसे ही बिजेंदर के परिवार को उसकी रिहाई की सूचना मिली गांव में जश्न शुरू हो गया। बिजेंदर के जाने के बाद उसकी बीबी ने एक बच्चे को भी जन्म दिया। बच्चा अभी भी अपने पिता से नहीं मिल पाया है। बिजेंदर के पिता रामनिवास मलिक् ने लड्डू बांटकर जश्न मनाया। बिजेंदर पाँच दिन बाद घर वापस आ जाएगा। बिजेंदर का बेटा चार माह का हो चुका है
No comments:
Post a Comment