अब प्रदेश की राजनीतिक राजधानी रोहतक पर आतंक का साया है। रोहतक के आई जी के आवास पर २० नवम्बर की शाम को एक फ़ोन आया। दिल्ली से आए इस फ़ोन ने न सिर्फ़ पुलिस, बल्कि पुरे प्रदेश में हड़कंप मच गया। फ़ोन करने वाले ने ख़ुद को अल- कायदा का आतंकी बताते हुए २१ नवम्बर को रोहतक में तीन धमाके करने की चेतावनी दी। उसने बताया कि धमाका रेलवे स्टेशन, बस अड्डा ओ अन्य जगह पर होगा।
सी एम का शहर होने के कारण अ धिकारी स तर्क हो गए। पुलिस ने नम्बर को ट्रेस करना शुरू किया। साथ ही पुलिस ने सभी स्थानों पर सुरक्षा कड़ी कर दी और हर आने-जाने वाले पर नज़र रखी जाने लगी। पुलिस हालाँकि इसे अफवाह बताती रही और फ़ोन करने वालों का भी सुराग लगाने का प्रयासः करती रही। शहर में दिनभर हड़कंप मचा रहा । इस तरह दिन बीत गया और कुछ नही हुआ लेकिन अफसरों कि सांसे फूली रहीं।
No comments:
Post a Comment